तलने के बाद पनीर हो जाता है सख़्त, अपनाएं ये 4 हैक्स

Paneer becomes hard after frying, follow these 4 hacks

Read More

शिकायत

अक्‍सर लोगों की शिकायत रहती है कि पनीर पकने या फ्राई होने के बाद रबड़ सा सख्‍त हो जाता है.

Read More

वेजिटेरियन फूड

पनीर सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, यह स्‍वाद में भी बेमिसाल होता है. यही वजह है कि वेजिटेरियन फूड में पनीर का इस्‍तेमाल कई तरह से किया जाता है.

Read More

पनीर पकने

आप पनीर की सब्‍जी आसानी से बना सकते हैं. हालांकि, कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके घर का पनीर पकने के बाद उतना मुलायम नहीं रहता

Read More

कटोरा भी रखें

जब आप पनीर को तलें तो गैस का फ्लेम मीडियम रखें और पास में ठंडे पानी का बड़ा सा कटोरा भी रखें.सब्‍जी में डालने से पहले इसे प्‍लेट में रख लें. पनीर पकने के बाद भी सॉफ्ट रहेगी.

Read More

पनीर को तलें

तलने के बाद अगर पनीर सॉफ़्ट नहीं रहता तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं. इसके लिए आप पनीर को तलें और पास में ही बड़े बर्तन में गर्म पानी रखें.

Read More

छानकर करें इस्‍तेमाल

अब फ्राई होते ही पनीर को गर्म पानी में डालकर ढंक दें. सब्‍जी बनाते वक्‍त इसे छानकर इस्‍तेमाल करें.

Read More

Freezed Paneer

अगर कई दिनों से पनीर फ्रिज में रखा है तो हो सकता है कि ये पकने के बाद कड़ा हो जाए. इसके लिए आप पनीर को काट लें और इसे नॉर्मन पानी में आधे घंटे के लिए छोड़ दें.

Read More

पनीर का स्‍वाद

हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि पनीर ताजा और अच्‍छी क्‍वालिटी का हो. ताजा पनीर का स्‍वाद काफी अच्‍छा होता है और ये मुलायम भी होते हैं.

Read More

खराब क्‍वालिटी

खराब क्‍वालिटी के पनीर पकने पर कड़े हो जाते हैं.

Read More