हार्मोनल बैलेंस के लिए फॉलो करें यह एक दिन की डाइट

Follow this one day diet for hormonal balance

Read More

हेल्दी हार्मोन्स

शरीर के स्वस्थ रहने के लिए हार्मोन्स का हेल्दी और बैलेंस होना बहुत जरूरी है। हेल्दी हार्मोन्स के लिए डाइट का हेल्दी और सही होना भी जरूरी है।

Read More

डाइट

हार्मोन्स को हेल्दी रखने के लिए आपको क्या डाइट लेनी चाहिए। हार्मोनल बैलेंस के लिए आप इस डाइट को रोज फॉलो कर सकती हैं

Read More

दिन की शुरुआत

अपने दिन की शुरुआत दालचीनी वाले गुनगुने पानी से करें। इसके साथ कुछ भीगे हुए नट्स लें। नट्स में आप 3-4 मुनक्के, 1 ब्राजील नट और 5 बादाम ले सकती हैं।

Read More

नाश्ता

नाश्ते में आप फरमेंटेड मिलेट डोसा खा सकती हैं। इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारने के लिए यह बहुत अच्छा माना जाता है

Read More

मिड मॉर्निंग

अपना पसंदीदा फल खाएं। इसके ऊपर हलीम के बीज डालकर खाएं। लगभग चौथाई टी-स्पून हलीम के बीज लें।

Read More

लंच

लंच में स्प्राउटेड दाल खाएं। इससे गट हेल्थ सुधरती है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने, इंसुलिन लेवल को बैलेंस करने और वेट लॉस में भी इससे मदद मिलती है।

Read More

इवनिंग स्नैक

शाम के नाश्ते में कोकाओ एंटीऑक्सीडेंट स्मूदी लें। यह स्ट्रेस हार्मोन के लेवल को कम करती है और सेरोटोनिन(हैप्पी हार्मोन) को बढ़ाती है।

Read More

डिनर

डिनर में शकरकंदी की चाट खाएं। इसके अलावा पालक या बथुआ डालकर आप मिलेट खिचड़ी भी बना सकती हैं। यह मैग्नीशियम और आयरन का अच्छा सोर्स होती है।

Read More

कैमोमाइल टी

डिनर के बाद कैमोमाइल टी लें। इससे स्ट्रेस कम होता है, इंसुलिन सेंसिटिविटी सुधरती है और स्लीप हार्मोन के रिलीज को भी बढ़ावा मिलता है।

Read More