पार्टनर से ये बातें कभी भी msg में ना करें, यह आपको महंगा पड़ सकता है

वे बातें जानने के लिए यहां स्वाइप करें

मैसेज

कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जो आपको भूल से भी अपने पार्टनर को सेंड नहीं करने चाहिए

वर्जित मैसेज

तो चलिए जानते हैं उन वर्जित मैसेज के बारे में जिनको करने से आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो जाएंगे आपसे दूर

लगातार मैसेज करना

कई बार पार्टनर जब आपके मैसेज या कॉल को मिस कर देते हैं तो उनका रिप्लाई न आने पर आप लगातार उन्हें मैसेज करते ही रहते हैं. इस तरह के मैसेज से आपका पार्टनर इरिटेट हो सकता है

बार-बार सवाल करना

दिन में कई बार आप उन्हें 'कहां हो' वाले मैसेज करते हैं। एक दो या तीन बार तो आपका पार्टनर आपके सवालों के जवाब दे देता है लेकिन बार बार ऐसा करने से वह नाराज हो सकता है

मैसेज में लंबी डिस्कशन

कई कपल्स मैसेज के जरिए लंबी लंबी डिस्कशन करते हैं। प्रॉब्लम्स बातों से दूर होती है लेकिन आमने सामने की बातचीत से, न कि मैसेज के जरीए

मैसेज में जवाब देने का तरीका

अगर अक्सर ही आप उन्हें Hmm या ok इसी तरह से रिप्लाई करते हैं या उनकी बात पर उल्टा जवाब देते हैं तो आप दोनों के रिश्ते में तनाव आ सकता है

पुरानी फोटो और मैसेज जैसी चीजें ना दिखाएं

अपने एक्स से जुड़ी किसी भी तरह की ऐसी बात ना करें जिससे आपके पार्टनर का दिल दुख सकता है। बेशक, आपका पार्टनर आपसे कुछ ना कहें लेकिन हो सकता है कि मन ही मन वो आपसे दूर होने लगे