Even if you have a lot of love, never do these 8 things for your husband
अगर आपका पार्टनर आपको लुक बदलने के लिए कहे तो ये कभी ना करें. आपको कैसा दिखना है ये फैसला सिर्फ आपका होना चाहिए
पार्टनर के लिए अपनी पर्सनालिटी को कभी ना भुलाएं
लड़कियां अक्सर अपने विचारों को दबा देती हैं लेकिन प्यार का मतलब अपने ओपिनियन को दबाना नहीं होता
पार्टनर को कभी भी खुद को कंट्रोल करने का हक ना दें, इससे रिश्ते में आगे चलकर प्रॉब्लम आ सकती है
रिश्ते का मतलब ये नहीं है कि 24 घंटे आप उनके साथ ही रहें. आपका पर्सनल स्पेस जरूरी है
कभी भी अपनी वैल्यू गिराकर पार्टनर की बात ना मानें, क्योंकि प्यार में रिस्पेस्ट होती है समझौता नहीं
शादी के बाद लड़कियां अपने सपनों को भूल जाती हैं लेकिन उन्हें अधूरा छोड़ने की गलती ना करें
किसी का प्यार आप पर इतना भी हावी ना हो जाए कि आप अपने दोस्तों और परिवार को ही भुला दें