गर्मी में जरूर खायें सत्तू के लड्डू, बॉडी रहेगी कूल, मिलेंगे कई बड़े फायदे

Must eat sattu laddoos in summer, body will remain cool, you will get many big benefits

Read More

सत्तू से भरी लिट्टी

सत्तू तो आप किसी न किसी तरह से अकसर ही खाते होंगे. कभी सत्तू से भरी लिट्टी का स्वाद चखा होगा तो कभी सत्तू का पराठा और शरबत का लुत्फ भी उठाया होगा.

Read More

मिनटों में हो जाते हैं तैयार

क्या कभी आपने सत्तू के लड्डू का स्वाद चखा है. बता दें कि सत्तू के लड्डू खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं. साथ ही इनको बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और ये मिनटों में तैयार हो जाते हैं.

Read More

माने जाते हैं फायदेमंद

सत्तू के लड्डू काफी फायदेमंद माने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सत्तू के लड्डू कार्बोहाइट्रेड, फाइबर, प्रोटीन और सोडियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

Read More

मीठा खाने के शौक़ीन

बहुत लोग मीठा खाने के काफी शौक़ीन होते हैं. ऐसे में उनको खाना खाने के बाद मीठे में कुछ न कुछ जरूर चाहिए होता है. लेकिन कई बार ऐसा मौका भी आता है जब घर में कोई भी मिठाई मौजूद नहीं होती है.

Read More

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

आप घर पर सत्तू के लड्डू बनाकर स्टोर कर सकते हैं. बता दें कि सत्तू के लड्डू से वेट लॉस करने में मदद मिलती है. ये डाइजेशन को बेहतर बनाने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी कारगर है.

Read More

स्किन और मसल्स

स्किन और मसल्स के लिए भी इनका सेवन करना बेहतर माना जाता है. तो आइये जानते हैं सत्तू के लड्डू बनाने की रेसिपी के बारे में.

Read More

सामग्री

सत्तू के लड्डू बनाने के लिए सत्तू-200 ग्राम, गुड़ या पिसी चीनी-150 ग्राम, घी-100 ग्राम, इलायची पाउडर-एक चम्मच, तीन-चार चम्मच ड्राई फ्रूट्स ले लें.

Read More

लड्डू बनाने के लिए

सत्तू के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करके इस पर कढ़ाई रखें और इसमें घी डाल दें. फिर जब घी पिघल जाये तो सत्तू को कढ़ाई में डाल कर धीमी आंच पर भूनते रहें

Read More

पिसी हुई

सत्तू में ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें साथ ही पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर भी एड कर दें. फिर सत्तू को अच्छी तरीके से चम्मच से मिक्स करें और हाथों की मदद से लड्डू बना लें.

Read More