आयुर्वेद में बला के पौधे (bala plant) के अनेक औषधीय गुण, आप भी लाभ उठाएं
बला का पौधा बहुत ही गुणकारी है, क्योंकि यह एक जड़ीबूटी है
बला (balaa)
आपने बला (balaa) को अपने आसपास जरूर देखा होगा, लेकिन बला के फायदे के बारे में नहीं जानते होंगे
बरियार, खरेठी
लोग बला को बरियार, खरेठी आदि कई नामों से जानते हैं
औषधीय इस्तेमाल
बला का औषधीय इस्तेमाल इस प्रकार से किया जाना चाहिए
खुजली (चकत्ते) में बला के फायदे
बला के पत्तों को पीसकर रस निचोड़ लें। इससे मालिश करने से कफ दोष के कारण होने वाली खुजली और चकत्ते की समस्या ठीक होती हैं
सिर के रोग में बला से लाभ
बला पौधा (bala plant) की जड़ तथा बेल में पाया जाने वाला द्रव्य से काढ़ा बना लें. इसे ठंडा करने के बाद इसकी बूंद नाक में डालें। इससे सिर में होने वाले वात रोग का उपचार होता है
आंखों की बीमारी में बला के फायदे
बला तथा बबूल के पत्तों को पीसकर आंखों के बाहर लगाएं। इससे आंख आने की समस्या ठीक होती है
छाती की सूजन में बला के फायदे
इसकी जड़ (bala root) का रस 10-15 मिलीग्राम निकाल लें। इसमें 60 मिलीग्राम हींग मिलाकर पीने से सीने की सूजन की समस्या ठीक होती है