देखें सजय दत से क्यों शादी नहीं कर पाई थी एक्ट्रेस

See why the actress could not marry Sajay Dutt

माधुरी का पहला प्यार था यह बॉलीवुड एक्टर, करना चाहती थी इस एक्टर से शादी

This Bollywood actor was Madhuri's first love, wanted to marry this actor

इसमें कोई दोराय नहीं कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है।

There is no doubt that Madhuri Dixit is one of the successful and beautiful actresses of Bollywood.

हालांकि आज हम उनके अभिनय के बारे में नहीं बल्कि उनकी निजी लाइफ के बारे में आपको कुछ खास बातें बताने वाले है।

Although today we are going to tell you some special things about his personal life, not about his acting.

जी हां आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा एक्टर माधुरी का पहला प्यार था और इन दोनों का रिश्ता असल में कैसे टूटा।

Yes, today we will tell you which actor was Madhuri's first love and how their relationship actually broke.

आपको जान कर हैरानी होगी कि शादी से पहले माधुरी दीक्षित संजय दत्त से बेहद प्यार करती थी।

You will be surprised to know that Madhuri Dixit was very much in love with Sanjay Dutt before marriage.

यहाँ तक कि संजय दत्त के प्यार के लिए वह अपने माता पिता से बहस तक कर बैठी थी।

Even for the love of Sanjay Dutt, she even argued with her parents.

केवल इतना ही नहीं इसके इलावा वह संजय दत्त से शादी भी करना चाहती थी।

Not only this, apart from this she also wanted to marry Sanjay Dutt.

मगर अफ़सोस कि इन दोनों के बीच कुछ ऐसी गलतफहमियां हो गई, जिसके कारण इन दोनों का रिश्ता टूट गया।

But alas, there were some misunderstandings between these two, due to which their relationship broke up.

दरअसल जब माधुरी दीक्षित को यह बात पता चली कि संजय दत्त पहले से शादीशुदा है तब उन्हें काफी बड़ा धक्का लगा था।

In fact, when Madhuri Dixit came to know that Sanjay Dutt was already married, she was shocked.

इसके इलावा संजय दत्त का नाम कई गैर क़ानूनी चीजों के साथ भी जुड़ चुका था।

Apart from this, Sanjay Dutt's name was also associated with many illegal things.

यही वजह है कि माधुरी की बहन ने उन्हें अमेरिका भेजने का फैसला किया, ताकि वह संजय दत्त से दूर रह सके।

This is the reason that Madhuri's sister decided to send her to America, so that she could stay away from Sanjay Dutt.

बता दे कि अपने परिवार के लिए माधुरी ने न केवल संजय से किनारा कर लिया बल्कि उनके साथ फिर कभी कोई फिल्म भी नहीं की।

Please tell that for the sake of her family, Madhuri not only distanced herself from Sanjay but also never did any film with him again.