Learn to decorate hair with flowers from Alia Bhatt
बालों में लगे फूल आपके बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं
अगर आप ट्रेडिशनल वियर के साथ बालों में फूल लगाएंगी तो लुक बेहद कमाल का लगेगा
सेलेब्स की तरह फुल से अपना लुक पूरा करना एक बेहतरीन आइडिया है
आलिया भट्ट अपने बालों में फुल के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही हैं
आप शादी समारोह के लिए अपने बालों में फूलों का एक छोटा सा मुलायम गुच्छा चुन सकते हैं
आप चाहें तो इस क्राउन फ्लावर हेयरडू को ट्राई कर सकती हैं
अगर आपको हैवी लुक पसंद है तो आप गजरा के साथ चोटी स्टाइल चुन सकती हैं
क्लासी लुक के लिए आप गजरे को जूड़े में लगा सकती हैं
लाल रंग के फूल बहुत प्यारा लुक देंगे