आर्टिफिशियल कलर की वजह से रात को अंडरवियर पहनने से योनी में एलर्जी हो सकती है। अगर आप रात को पैंटी नहीं पहनेंगे तो चमकत्ते, छाले और जलन से बच सकते हैं।
पैंटी पहनने की वजह से पसीना और नमी जननांग वाले एरिया में जमा हो जाती है। इसलिए रात को पैंटी पहनना छोड़ दें।
रात को टाइट अंडरवियर पहनकर सोने से स्किन को चोट रक्तस्त्राव ओर यहां तक कि इंफेक्शन हो सकता है।
रात को अंडरवियर न पहनने से कम्फटेंबल महसूस होता है। इसे न पहनने से नमी महसूस नहीं होती और साथ ही ये गंध को भी दूर रखता है।
रात को टाइट अंडरवियर खास तौर से साटन के कपड़े से बनी पैंटी जननांग एरिया में नमी बनाती है। इससे यीस्ट बैक्टीरियां बढ़ सकता है, जिससे इंफेक्शन हो सकता है।
रात को अंडरवियर न पहनने से प्राइवेट पार्ट में ब्लड सर्कुलेशन सही से होगा। इससे सभी बॉडी पार्ट्स खुलकर सांस ले पाते है।
आप पैंटी के बजाय रात को पजामा, शॉर्ट्स पहन सकते हैं। इससे वेजाइना के पार्ट में नमी नहीं आएगी और आप फंगल इंफेक्शन से बच जाएंगे।