Know the true meaning of love?
आजकल के ज़माने में सच्चे प्यार का मिलना मुश्किल है पर फिर भी कई ऐसे उदहारण हैं जो इस बात को साबित करते हैं की अभी भी सच्चा पर जिंन्दा है।
प्यार को प्रेम, मोहब्बत,इश्क़ नाम से भी जाना जाता है।
प्यार एक एहसास है जिसे बयां नहीं किया जा सकता।
दो इंसानों को एक दूसरे के साथ रिश्ता बनाये रखने के लिए प्यार जैसे एहसास का होना जरुरी है
अगर उनके बीच प्यार नहीं है तो वह रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल सकता।
कई बार हम किसी के साथ रिश्ते में तो होते हैं पर वहां पर प्रेम का आभाव होता है।
प्यार का मतलब है ठहर जाना उस इंसान से इस तरीके से जुड़ जाना जहाँ उस इंसान से अलग होने की कोई गुंजाइस ही न रहे।
प्यार दिल से होता है यहाँ दिमाग की जरुरत नहीं होती क्यूंकि जहाँ आप सोचना शुरू कर देते हो वहां प्यार वाला एहसास बचता ही नहीं।
प्यार वह एहसास है जहाँ दो शरीर तो होते हैं पर आत्मा एक हो जाती है।