Know the biggest disadvantage of eating tomatoes, money will also be saved!
वैसे तो इन दिनों टमाटर की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि इसे कम लोग ही खरीद रहे हैं. लेकिन टमाटर खाने के कुछ नुकसान भी जान लीजिए.
असल में हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टमाटर का गलत तरीके से सेवन करना बहुत नुकसानदायक होता है. अम्लीय प्रकृति के कारण यह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है.
इससे एसिड रिफ्लक्स, डाइजेशन की परेशानी, एलर्जी और अन्य कई दिक्कतें हो सकती हैं. इससे गैस्ट्रिक एसिड ज्याद हो जाती है. इससे बेचैनी और सीने में जलन होती है.
वहीं अगर खाना खाने के बाद आपका पेट फूला हुआ महसूस होता है, तो टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए.
टमाटर का ज्यादा सेवन इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम को ट्रिगर कर सकता है. इससे आंतों की समस्याएं हो सकती हैं.
यह भी कहा जाता है कि टमाटर के ज्यादा सेवन से जोड़ों के दर्द और एडिमा की समस्या पैदा हो सकती है.
टमाटर में सोलनिन नाम का अल्कलॉइड होता है. ये जोड़ों में सूजन और दर्द की वजह बन सकता है.
किडनी की बीमारी वाले लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए. टमाटर का अधिक सेवन करने से किडनी स्टोन का खतरा रहता है.