Kiara Advani's blouse design is very popular
जुग-जुग जियो के ट्रेलर में आप देखेंगे कियारा का ब्रीज़ी लहंगा और उसके साथ पहना हुआ ब्लू पेसले प्रिंट ब्लाउज़
स्ट्रक्चर्ड ब्लैक ब्लाउज़ और उसके साथ डेलिकेट स्वीटहार्ट नेकलाइन, ऐसा ब्लाउज़ हर लड़की के वार्डरोब में होना चाहिए
कियारा ने इस बार अपने अनकन्वेशनल लहंगे के साथ पहना गोल्ड एम्बेलिश्ड स्वीपिंग काउल नेकलाइन ब्लाउज़
कियारा का ये पिंक शेड मिरर एम्बेलिशमेंट वाला बिकिनी स्टाइल ब्लाउज़ काफी सेक्सी है
एक्ट्रेस ने अपने शरारा और जैकेट के साथ चुना, प्लजिंग नेकलाइन वाला सीक्विन लाइन ब्लाउज़
कियारा ने अर्पिता मेहता के इस पिंक लहंगे के साथ सेम कलर और वर्क वाला ब्लाउज़
अगर आपको भी लास्ट मोमेंट पर परफेक्ट ब्लाउज़ ढूंढने में दिक्कत होती है तो कियारा की तरह व्हाइट ब्लाउज़ चुनें
जेजे वलाया के इस ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज़ में कियारा कमाल लग रही हैं।
कियारा की तरह नियॉन ग्रीन ब्लाउज़ पहनने के गट्स हर किसी में नहीं