सर्दियों में ऐसे संभाल कर रखेंगी सिल्क की साड़ी तो लगेगी नयी जैसी

Keep silk saree in winter like this, it will look like new

देखभाल

कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा रखने के लिए जरूरी है कि हम उनकी देखभाल करें। हर मौसम में कपड़ों की देखभाल करने का एक अलग तरीका होता है।

Read More

साड़ी और सूट

जैसे इन दिनों सर्दियों का मौसम है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने साड़ी और सूट आदि को ध्यान से संभाल कर रखें।

Read More

सुरक्षित

हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स और ट्रिक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी साड़ी को नया और सुरक्षित रख सकती हैं।

Read More

डिजाइन

साड़ी को एक साथ ना रखें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि लंबे समय तक एक साथ साड़ी रखने पर कपड़ा और डिजाइन एक दूसरे के साथ चिपक सकता है।

Read More

साफ और फोल्ड

कई बार हम साड़ी को साफ और फोल्ड करके कहीं भी रख देते हैं। ऐसा करने से साड़ी कुछ दिनों तक तो ठीक रहती है लेकिन एक समय के बाद साड़ी में खराबी होनी शुरू हो जाती है।

Read More

हैंगर में टांगे

साड़ी को हैंगर में टांगे और फिर उसे किसी कवर या पॉलिथीन की मदद से ढक दें। ऐसा करने से साड़ी धूल मिट्टी से भी बची रहेगी।

Read More

कवर

अगर आप साड़ी को लंबे समय तक रख रहे हैं तो संभावनाएं हैं कि एक समय के बाद बदबू शुरू हो जाएगी। इससे बचने के लिए आप साड़ी के कवर में नेफ्थलीन बॉल्स डाल दें

Read More

धूप

साड़ी को संभाल कर रखने से पहले उसे धूप लगवा देने पर भी सारी बदबू दूर हो जाती है। कोशिश करें कि आप भी साड़ी को कुछ घंटों की धूप लगवाने के बाद ही स्टोर करके रखें।

Read More