Keep the children's room clean, take help of 7 easy ways
बच्चों के कमरे की सफाई करना पैरेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. वहीं सफाई के तुरंत बाद बच्चे फिर से कमरे को गंदा कर देते हैं
सफाई के दौरान कई बार बच्चे बोर होने लगते हैं ऐसे में क्लीनिंग को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए आप स्टॉप वॉच और सॉन्ग की मदद ले सकते हैं
ऐसे में बच्चों को चीजें जगह पर रखने के लिए पॉजिटिव रेटिंग दें. साथ ही सामान फैलाने पर आप उनकी रेटिंग कम कर सकते हैं.
कमरे को साफ रखने के लिए फर्नीचर की क्लीनिंग भी जरूरी है. ऐसे में बच्चे को कमरे का फर्नीचर साफ रखने के टिप्स दें.
चीजों को जगह पर रखना सिखाएं कुछ बच्चे खाने के बाद अपनी थाली जगह पर छोड़ देते हैं
आप बच्चों को बचपन से ही अपनी चीजें जगह पर रखने की सीख दे सकते हैं. जिससे बच्चे कमरे में भी चीजों को नहीं फैलाएंगे
गंदगी के नुकसान गिनाएं: अगर बच्चा अपने आसपास सफाई नहीं रखता है. तो उसे इसके नुकसानों से भी अवगत करवाएं
खुद भी सफाई करें: बच्चे को सफाई करने की नसीहत देने से पहले खुद सफाई करें. इससे बच्चा आपको देखकर सीखेगा
अपना कमरा साफ-सुथरा रखने की कोशिश करेगा. जिससे सफाई धीरे-धीरे बच्चों की हैबिट बन जाएगी.