जोड़ों के दर्द ने कर दिया है जीना मुहाल, कर लें 5 बदलाव

Joint pain has made life difficult, make 5 changes

Read More

गठिया या अर्थराइटिस

जोड़ों में दर्द की बहुत ही कष्टप्रद बीमारी है. आमतौर पर बुजुर्गों की गठिया या अर्थराइटिस परेशान करता है.

read More

खान-पान की लापरवाही

खान-पान की लापरवाही और भर दिन शरीर को बिना हिलाए काम करने की प्रवृति ने लाइफस्टाइल से संबंधित कई बीमारियों के जोखिम को बढ़ा दिया है.

Read More

यूरिक एसिड

जब शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बनने लगता है तो यह जोड़ों की हड्डियों के बीच जो कार्टिलेज होते हैं उसके बीच में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है और बेपनाह दर्द होता है.

Read More

यूरिक एसिड

जैसे ही यूरिक एसिड बढ़ता है दर्द बढ़ने लगता है. इससे जोड़ों के पास बहुत ज्यादा सूजन होने लगती है और लालिमा सहित कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती है.

Read More

यूरिक एसिड

यूरिक एसिड बढ़ने के लिए कुछ फूड और हमारा शिथिल लाइफस्टाइल जिम्मेदार होता है, इसलिए अगर हम इन्हीं गलतियों को सुधार लें तो गठिया के दर्द से राहत मिल सकती है.

Read More

एसिड कंट्रोल

यदि आप गठिया के मरीज हैं तो हर हाल में वजन कम कीजिए. अगर वजन ज्यादा रहेगा तो यूरिक एसिड कंट्रोल नहीं होगा. मोटापा अपने आप में कई बीमारियों का घर है.

Read More

सॉफ्ट ड्रिंक

कुछ फूड यूरिक एसिड को बढ़ा दिया. जिस चीज में एडेड शुगर हो जैसे कि सॉफ्ट ड्रिंक, वेवरेज, सोडा आदि उसका सेवन यूरिक एसिड को बढ़ा देता है.

Read More

ब्लड शुगर

अगर ब्लड शुगर बढ़ा रहेगा तो यूरिक एसिड भी बढ़ जाएगा.ब्लड शुगर को मैनेज करना बहुत जरूरी है.ब्लड शुगर न बढ़ें, इसके लिए रोजाना हरी पत्तीदार सब्जियांआदि का सेवन करना चाहिए.

Read More

पानी की कमी

शरीर में जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो यह पेशाब के रास्ते बाहर निकाल दिया जाता है लेकिन अगर शरीर में पानी की कमी है तो यूरिक एसिड उतना नहीं निकलेगा.

Read More