इन देशों में एक से ज्यादा पत्नी रखना है लीगल, जानें क्या है नियम

It is legal to have more than one wife in these countries, know what is the rule

Nigeria

नाइजीरियन सिविल मैरिज के हिसाब से पोलीगेमी के बाद कई सारे फायदे नहीं मिलते, लेकिन फिर भी यहां शरिया कानून के अंतर्गत कई शादियां होती हैं।

Iran

ईरान दुनिया के उन गिने चुने देशों में से एक है जहां पर एक साथ 4 बीवियों को रखना बिल्कुल मान्य है।

Algeria

अल्जीरियन फैमिली कोड लागू हुआ है. यहां पर एक पुरुष 4 शादियां कर सकता है।

Pakistan

पाकिस्तान के 1961 के कानून के मुताबिक एक से ज्यादा विवाह करना लीगल है, लेकिन फिर भी यहां पहले पति को पत्नी द्वारा इसकी स्वीकृति लेनी होती है।

Katar

कतर में भी शरिया कानून फॉलो होता है और पोलीगेमी कोई अपराध नहीं है, कई महिलाएं मैरिज कॉन्ट्रैक्ट में पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी को गैरकानूनी करार करवाती हैं।

Chad

चैड में ईसाई आबादी भी इस ट्रेडिशन को फॉलो करती है। यहां 1/3 शादीशुदा महिलाएं पोलीगेमी का समर्थन करती हैं।