खाली पेट दौड़ना फायदेमंद है या नहीं?

Is running on an empty stomach beneficial or not?

बिना कुछ खाए दौड़ना

बिना कुछ खाए यानी खाली पेट दौड़ना वर्कआउट का एकदम नया काॅन्सेप्ट यानी तरीका है।

Read More

फैट बर्न होगा जल्दी

खाली पैट दौड़ने के फायदों के बारे में बात करें तो एक्स्पर्ट की राय में खाली पेट दौड़ने से फैट बर्न कहीं ज्यादा जल्दी होता है क्योंकि पेट में जब कुछ होगा नहीं तो फैट ही पिघलेगा।

Read More

कैसे करता है काम

फास्टेड कार्डियो यानी खाली पेट रनिंग करने पर शरीर में ग्लूकोज की सप्लाई कम होगी, जिससे बॉडी शरीर में ऑलरेडी जमा फैट यानी चर्बी का ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करेगी।

Read More

प्रमाण हैं कम

हालांकि इस बात के प्रमाण बहुत ज्यादा नहीं हैं कि वर्क आउट के दौरान फास्टेड कार्डियो जल्दी और ज्यादा फैट बर्न कर सकता है।

Read More

मसल बिल्डिंग में कमी

खाली पेट रनिंग करने से बॉडी को मसल बिल्डिंग यानी मांसपेशियों के निर्माण में दिक्कत हो सकती है।

Read More

इंटेस वर्कआउट

इंटेस वर्कआउट लेकिन जो लोग इंटेस वर्कआउट नहीं करते उनके लिए आधा घंटा फास्ट फॉरवर्ड कार्डियो करना नुकसानदायक नहीं है।

Read More

अगर करते हैं इंटेंस वर्कआउट

लेकिन अगर आप हर रोज इंटेंस वर्कआउट करते हैं तो आपको फास्टेड कार्डियो यानी खाली पेट रनिंग या कार्डियो एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए।

Read More

क्यों नहीं करना है ऐसा

आॅलरेडी इंटेंस वर्कआउट कर रहे लोगों को खाली पेट कार्डियो या रनिंग करने यानी दौड़ने से बचने की जरूरत इसलिए है क्योंकि आपको लो ब्लड प्रेशर, बेहोशी, चक्कर आना और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Read More