क्या होलिका दहन आज ही है? जानिए सही तारीख

Is holika dahan today only--

Holika Dahan Date

Holika Dahan Date: इस साल होलिका दहन की सही तिथि को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है. जानिए पंचांग के अनुसार क्या है होलिका दहन की सही तारीख.

शुभ होलिका दहन

किसी का कहना है कि होलिका दहन 6 मार्च के दिन होगा, कोई कह रहा है कि 7 मार्च के दिन होलिका दहन शुभ माना जाएगा

होली की पूर्णिमा तिथि

इस वर्ष पंचांग के अनुसार होली की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 6 मार्च को हो जाएगा. इसके अतिरिक्त 7 मार्च की शाम तक पूर्णिमा तिथि रहेगी.

होलिका दहन

होलिका दहन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 7 मार्च शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक होलिका दहन किया जा सकेगा.

होलिका दहन की पूजा विधि

होलिका दहन पर पूजा (Holika Dahan Puja) करने के लिए हफ्ते पहले से ही लकड़ियां इकट्ठी कर ली जाती हैं.

सफेद धागे का इस्तेमाल

होलिका जलाने के लिए इन लकड़ियों को झुंड में बांधा जाता है. बांधने के लिए सफेद धागे का इस्तेमाल करते हैं.

जलती होलिका

होलिका जलाई जाती है और इसमें कंडे, गेंहू की तिल्लियां और फूल आदि अर्पित किए जाते हैं. भगवान विष्णु को याद किया जाता है और जलती होलिका के चारों ओर भक्त परिक्रमा करते हैं.

प्रार्थना

मान्यतानुसार होलिका जलने के दौरान भक्त अपने आराध्य से सभी कष्टों की मुक्ति की प्रार्थना कर पूजा संपन्न करते हैं.