थायरॉयड का खतरनाक लेवल में बढ़ना हड्डियों को भी लगता है गलाने, इन 7 संकेतों से करें पहचान

Read More

छोटी सी ग्रंथि

थायरॉयड गले में एक छोटी सी ग्रंथि होती है जिससे थायरॉयड हार्मोन निकलता है. यह हार्मोन पूरे शरीर में कई कामों को कंट्रोल करता है.

Read More

ग्रंथि

थायरॉइड गले में स्थित एक ग्रंथि है जो विंडपाइप में लिपटा रहता है. यह तितली के आकार का होता है.इसे थायरॉयड ग्लैंड भी कहा जाता है. थायरॉयड बेशक छोटे आकार का हो लेकिन इसका काम बहुत बड़ा है.

Read More

थायरॉयड हार्मोन

अगर थायरॉयड सही से काम नहीं करेगा तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ेगा. थायरॉयड हार्मोन अगर थोड़ा सा बढ़ जाए तो भी परेशानी होती है और घट जाए तो भी परेशानी है.

Read More

हड्डियों

जब थायरॉयड हार्मोन सामान्य से बढ़ जाए तो इसे हाइपरथायरॉडिज्म कहते हैं जबकि अगर यह घट जाए तो इसे हाइपोथायरॉडिज्म कहते हैं. यानी दोनों स्थिति में यह खराब है. इससे हड्डियों को भी काफी नुकसान होता है.

Read More

परेशानी

जब थायरॉड का लेवल बढ़ता है तो यह मेटाबोलिज्म को बहुत तेज कर देता है, जिससे अचानक वजन घटने लगता है. अगर जल्दी से थायरॉयड का इलाज न किया जाए तो हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

Read More

मेटाबोलिज्म

अगर थायरॉयड का लेवल ज्यादा हो जाए तो इसका असर हड्डियों पर भी ज्यादा होता है. जब थायरॉयड का लेवल ज्यादा बढ़ जाता है तब मेटाबोलिज्म की दर बहुत बढ़ जाती है.

Read More

डिप्रेशन भी तेज

अगर थायरॉयड बढ़ जाए तो अचानक वजन कम होने लगता है. थायरॉयड बढ़ने पर बेचैनी और डिप्रेशन भी तेज हो जाता है. हमेशा चिड़चिड़पन रहता है.

Read More

बाल

थायरॉयड जब किसी को बढ़ जाए तो धड़कनें तेज होने लगती है.हाथ-पैर में थरथराहट होने लगती है.थायरॉयड बढ़ने पर बाल तेजी से पतले होकर गिरने लगते हैं.

Read More

क्या इलाज है इसका

ब्लड टेस्ट से पता चलता है कि थायरॉयड है या नहीं. अगर थायरॉयड बढ़ गया है तो कैल्शियम और विटामिन डी सप्लीमेंट से इसे ठीक किया जाता है लेकिन इसे डॉक्टर से दिखाना जरूरी है

read More