Parents should never do these things if they have children around.
पति पत्नी का रिश्ता के फूल की तरह नाजूक होता है
कहा जाता है कि अगर इसमें प्यार नहीं होता है तो वह रिश्ता खराब हो जाता है. ऐसे में कई ऐसे कारण है जो रिश्ते को खराब कर देते हैं
चाणक्य (कौटिल्य) एक प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक, शिक्षक, अर्थशास्त्री, लेखक और भारतीय राजा चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार थे
पति औऱ पत्नी की उम्र के बीच अधिक अंतर समस्या खड़ी कर सकता है
एक पुरूष जो शारीरिक रूप से सक्षम हो, वह अपनी पत्नी की शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति कर सकता है, लेकिन अगर पति की उम्र पत्नी से काफी ज्यादा होगी, तो वह ये नहीं कर पायेगा
वृद्ध व्यक्ति शरीर से कमजोर होगा, इसलिये उसे किसी जवान महिला से शादी नहीं करनी चाहिये
अन्यथा पत्नी की इच्छआएं पूरी नहीं होंगी और वह दूसरे पुरूषों की तरफ आकर्षित हो सकती है। ये उस पति के लिये विष के समान होगा
उम्र में कुछ समानता होगी, तो पति और पत्नी एक दूसरे की बातों को अच्छे से समझ पायेंगे
चाणक्य के अनुसार पति या पत्नी दोनों को ही अपने जीवनसाथी का पूरा सम्मान करना चाहिये। आपका जीवनसाथी भले ही आपसे उम्र में बड़ा हो या छोटा, वह आपके द्वारा सम्मान का हकदार है