How to boost laptop speed know amazing hacks
क्या आपके भी लैपटॉप का स्पीड हो गया है कम, तो इन टिप को फॉलो करके इसको फिर से नया बना सकते हैं आप।
अगर आपके लैपटॉप के साथ भी ऐसी ही समस्या हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
शॉर्टकट रिबूट सिस्टम कीबोर्ड पर बने कुछ बटन का एक पैटर्न होता है।
गर आप इसे दबाते हैं तो आपका लैपटॉप फिर से सही तरीके से काम करने लगेगा।
लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको Shift, Control, Windows, और B बटन को एक साथ दबाना होगा।
बटन दबाते समय आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखना है कि इन चार बटन के अलावा किसी और बटन को नहीं दबाना है।
ऐसा करने से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में जितने भी डिवाइस हैं वह सभी रीस्टार्ट हो जाते हैं।
बस इस छोटे-से स्टेप आपको फ़ॉलो करना है और आपका लैपटॉप फिर से नया जैसा चलने लगेगा।
अगर आप भी अपने लैपटॉप को लेकर परेशान हैं तो इस टिप को ज़रूर फ़ॉलो करें।