असली और नकली काली मिर्च की यूं करें पहचान

How to identify real and fake black pepper

फायदेमंद

दाल, सब्जियां और सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। ये हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन बाजार में आजकल नकली मिर्च भी मिलती है।

Read More

हाथों से दबाकर

आप काली मिर्च को एक टेबल पर रख दें और इन्हें हाथों से दबाकर देखना शुरू कर दें।

Read More

टूट जाए

हाथ से दबाकर देखने पर जो काली मिर्च आसानी से टूट जाए वो नकली होती है। असली काली मिर्च नहीं टूटती।

Read More

पानी

आप असली और नकली दोनों काली मिर्च को एक गिलास पानी में डाल कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

Read More

नकली काली मिर्च

असली काली मिर्च पानी में नीचे बैठ जाती है, जबकि नकली काली मिर्च पानी में तैरने लगती है।

Read More

अल्सर

नकली काली मिर्च खाने से आपको स्किन पर जलन, रैशेज, खुजली आदि हो सकते हैं। इससे पेट में अल्सर भी बन सकता है।

Read More

पपीते का इस्तेमाल

ज्यादातर नकली काली मिर्च को बनाने के लिए पपीते का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें सुखाने के बाद ये बिल्कुल मिर्च की तरह दिखते हैं।

Read More

जामुन

नकली काली मिर्च को ब्लैकबेरी और जामुन के बीज से भी बनाया जाता है। ऐसे में आप खरीदने से पहले सावधान रहे हैं।

Read More