Green tea is not the answer even in getting beauty with health benefits.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हुए आप अपने दिन की शुरुआत निश्चित रूप से अपने मनपसंद फ्लेवर की ग्रीन टी के साथ करती होंगी।
आखिर ग्रीन टी आपको वेट लॉस में मदद जो कर सकती है, हाइड्रेटेड भी रख रखती है, आपके मेटॉबॉलिज्म को भी अच्छी रख सकती है। यही नहीं, ग्रीन टी डायबिटीज नियंत्रित रखने में मदद कर सकती है।
हेल्थ बेनिफिट्स के साथ ग्रीन टी आपकी स्किन की चमक बढ़ाने में भी बहुत मददगार साबित हो सकती है? आइए जानते हैं ग्रीन टी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में
अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ग्रीन टी इसमें बहुत मददगार हो सकती है। ग्रीन टी चेहरे से हर तरह के टॉक्सिन और गंदगी हटा सकती है।
स्किन से डेड सेल्स हटाने के लिए एक छोटी चम्मच ग्रीन टी में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसका पैक बना लें। इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर रौनक लौट सकती हैं।
ग्रीन टी पीने के बाद उन टी बैग्स को फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें ठंडे पानी में रखकर अपनी आंखों पर रखें। इससे आपकी थकी हुई आंखों को बहुत आराम मिल सकता है।
अगर आपके होंठों की नमी कम हो गई है तो उन्हें मॉस्चराइज करने के लिए भी आप टीबैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लिप्स फिर से मुलायम हो सकते हैं।
दो ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डालें। यह पानी जब ठंडा हो जाए तो इससे अपने बाल धो लें। ग्रीन टी वाले पानी से आपके बालों में चमक आ सकती हैं