Garuda Purana: Such punishment is found in hell
हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को महा पुराण माना गया है। इस ग्रंथ में मृत्यु, स्वर्ग और नरक का जिक्र किया गया है
गरुड़ पुराण में व्यक्ति के कर्मों के अनुसार मिलने वाले कर्मफलों के बारे में विस्तार से बताया गया है
जो लोग बुरे कर्म करते हैं, उन्हें नरक में अलग-अलग सजाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं कि किस कर्म की क्या सजा मिलती है
जो लोग निर्दोष को सताते हैं और बंदी बनवाते हैं, नरक में उन्हें लोहे की धधकती जमीन पर सजा मिलती है
गरुड़ पुराण के अनुसार, पराई स्त्री के साथ संभोग करने वाले लोगों को लोहे की बड़ी चट्टान के नीचे दबाकर सजा दी जाती है
शराब का सेवन करने वाले ब्राह्मणों को लाखों जलते शोलो के बीच जलाया जाता है
गरुड़ पुराण के मुताबिक, ब्राह्मणों के हत्यारों और दूसरों की जमीन हड़पने वालों को नरक में गर्म अंगारों के बीच रखा जाता है
बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने वालों को नरक की आग में डुबोया जाता है
जो लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हैं, उन्हें वैतरणी नदी के कष्ट भोगने पड़ते हैं