बोगनवेलिया के पौधे पर नहीं आ रहे फूल? अपनाएं यह खास टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान बोगनविलिया पर होगी फूलों की बारिश

अक्सर लगाया फूल है

बोगनवेलिया कुछ उन फूलों में से एक है जिन्हें अक्सर लगाया जाता है

समस्या

कई लोगों की ये समस्या होती है कि उनका बोगनवेलिया का पौधा ठीक से बढ़ नहीं पाता है

कुछ कमी

ऐसा हो सकता है कि आपके बोगनवेलिया के पौधे को कुछ कमी हो रही हो

कारण

आज हम आपको उन्हीं कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं

बहुत ज्यादा पानी

मिट्टी सूखी हुई दिखे तभी आप इसमें पानी डालिए क्योंकि ऐसे में ही ये अच्छे से फूलेगा

नहीं मिल रही है धूप

बोगनवेलिया को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत होती है और अगर आप उसे छांव में रखेंगे तो ये फूल नहीं देगा

फर्टिलाइजर का इस्तेमाल

मिट्टी को बहुत फर्टाइल होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे अच्छे से ड्रेन होने लायक होना चाहिए

मौसम

दरअसल, बोगनवेलिया गर्मियों का पौधा है और गर्मियों के मौसम में ये काफी अच्छे से फूल देगा