Flowers are not coming in rose plant, follow 5 tricks
फूलों में गुलाब के फूलों को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. गुलाब बेहद ही खूबसूरत फूल है. यही वजह है कि लोग इसे अपने घरों में भी लगाना पसंद करते हैं.
लोगों की शिकायत रहती है कि उनके गुलाब के पौधों में फूल ही नहीं आते हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें आजमाने पर आपका भी गार्डन गुलाब से भर उठेगा.
गर्मी के मौसम में गार्डनिंग सभी पसंद करते हैं. खासतौर पर गुलाब को तो हर कोई अपने टेरिस या बालकनी में लगाना ही चाहता है. शुरू में तो इन पौधों में खूब फूल खिलते हैं
कई बार समय के साथ ही इनमें फूलों को आना बंद हो जाता है. ऐसे में लोग तरह तरह के उपाय करते हैं, जिससे पौधों को और भी नुकसान हो सकता है. गुलाब के पौधों में भरभर कर कलियां हो सकती हैं
अंडों के छिलकों को धोकर सुखा लें और इसे पीसकर रोज फर्टिलाइजर बनाएं. अब आप इसे मिट्टी में मिलाएं. आप हर महीने एक चम्मच इसे गुलाब की मिट्टी में मिलाएं.
गुलाब और मोगरे के लिए कॉफी एक ऐसा फर्टिलाइजर होता है जो पौधों में नाइट्रोजन की कमी को दूर कर सकता है. इसके लिए आप 1 चम्मच कॉफी ग्राउंड्स को मिट्टी में मिलाएं. 15 दिनों के अंतर
एक मग में आप प्याज का छिलका और पानी भरकर रख दें और तीन दिनों तक के लिए छोड़ दें. फिर इसे छानें और पानी को गुलाब के जड़ में डालें. पौधों में फूल आने लगेंगे.
आप गुलाब के जड़ में अगर सूखे गोबड़ का खाद दें और इसे मिट्टी से ढंककर पानी देते रहें तो इससे पौधे तेजी से हेल्दी होंगे और कीड़े भी नहीं लगेंगे. पौधों में कुछ ही दिनों में कलियां भी आने लगेंगी.
गुलाब के पौधे में अगर आप 5 से 8 पीएच वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें तो इसमें अच्छे फूल होंगे. इसके अलावा आप मिट्टी में गोबर, वार्म कॉम्पोस्ट, कोकोपीट और भुरभुरी मिट्टी को डालें.