मोगरे के पौधे में नहीं आ रहे फूल, फॉलो करें ये 5 ट्रिक्स

Flowers are not coming in Mogra plant, follow these 5 tricks

Read More

समस्या

क्या आपके घर में भी है मोगरे के फूल का पौधा, लेकिन उस पर फूल न आने की समस्या है?

Read More

खूबसूरत

मोगरे का फूल उन खूबसूरत फूलों में से एक है, जो दिखने के साथ-साथ खुशबू के मामले में भी काफी आकर्षक होता है.

Read More

कम फूल आना

अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि शुरुआत में तो पौधों में खूब फूल खिलते हैं, लेकिन एक दो बार के बाद इनमें फूल आना कम हो जाता है.

Read More

Tips

अगर आपके पौधों में भी आजकल मोगरे के फूल कम खिल रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह मोगरे के पौधे की देखभाल करें, जिससे इनमें बम्‍पर फूल खिले.

Read More

धूप जरूरी

मोगरे के प्‍लांट को रोज कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप में जरूर रखें. दरअसल, मोगरे के पौधे को जितना अधिक सीधी धूप मिलेगी, वे उतने हेल्‍दी रहेंगे और उनका विकास भी तेजी से होगा.

Read More

पर्याप्‍त पानी

मोगरे के पौधे को पर्याप्‍त पानी की भी जरूरत होती है. ये धूप का पौधा है जिस वजह से इसकी मिट्टी आसानी से ड्राई हो जाती है. ऐसे में जब भी इसकी मिट्टी रूखी सूखी दिखे, इसमें पानी जरूर दें.

Read More

उपजाऊ मिट्टी डालें

मोगरे के पौधे में अगर आप 5 से 8 पीएच (ph) वाली मिट्टी का इस्‍तेमाल करेंगे तभी इसमें अच्‍छे फूल होंगे. इसके अलावा, ऐसे मिट्टी का इस्‍तेमाल करें, जिससे पानी आसानी से जड़ तक पहुंच जाए.

Read More

मौसम का रखें ख्‍याल

मोगरे के पौधे के लिए 15 से 35 डिग्री सेल्सियस का तापमान परफेक्‍ट होता है. इस वजह से गर्मी का मौसम इसके लिए परफेक्‍ट मौसम होता है.

Read More

मल्चिंग जरूरी

मोगरे के पौधे की जड़ पर आप गीली घांस की परत बिछाएं. ऐसा करने से अधिक धूप और ठंड का असर कम पड़ेगा. इसके लिए आप गीली पत्तियां या नारियल के छिलके का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Read More