बेटियों के लिए पापा ही उनके सुपर हीरो होते हैं. ऐसे में पिता भी बेटी से सारी बातें शेयर करते हैं.
पिता अक्सर बेटियों की तुलना बेटों से करने लगते हैं. ऐसे में बेटी के अंदर हीन भावना पैदा हो सकती है
पिता कई बार समाज और परिवार के दबाव में फादर बेटी को घर के काम करने का परामर्श देने लगते हैं, जिससे बेटी हर्ट हो सकती है.
पिता मजाक में ही बेटियों को ज्यादा ना खाने की सलाह दे देते हैं. ऐसे में पिता बेटी से अक्सर कहते हैं कि ज्यादा खाने से मोटी हो जाओगी. आपकी ये बात बेटी को बुरी लग सकती है
पिता बेटी को हमेशा हंसने की सलाह देते हैं. आपकी ये सलाह बेटी पर भारी पड़ सकती है और बिना बात के हंसने की आदत से लोग उसका मजाक उड़ाने लगेंगे
पिता अमूमन बेटी को लड़कियों के तौर-तरीके फॉलो करने का मशवरा देते हैं. जिससे बेटी निगेविटी का शिकार हो सकती है. ऐसे में बेटियों को भी बेटों की तरह समान आजादी दें