एक अमरूद खाने से शरीर को होते है कई फायदे

There are many benefits to the body by eating a guava.

दुर्गंध

अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो अमरूद की कोमल पत्ति यों को चबाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

Read More

दांतों का दर्द

इसके अलावा इसे चबाने से दांतों का दर्द भी कम हो जाता है.

Read More

कब्ज की समस्या

अमरूद की तासीर ठंडी होती है. ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का रामबाण इलाज है. अमरूद के सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.

Read More

फायदेमंद

इसके बीजों का सेवन करना भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अमरूद में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे अनेक बीमारियों में फायदा होता है

Read More

डायबिटीज

अमरूद डायबिटीज से बचाता है. इसमें रिच फाइबर कंटेंट और लो ग्लायसेमिक इंडेक्स पाया जाता है.

Read More

शुगर

लो ग्लायसेमिक इंडेक्स अचानक शुगर लेवल बढ़ने से रोकता है. वहीं, फाइबर्स के कारण शुगर अच्छे से रेगुलेट होती रहती है.

Read More

स्किन के डैमेज सेल

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर अमरूद स्किन के डैमेज सेल की मरम्त कर उसे हेल्दी रखता है, जिससे जल्दी झुर्रियां व झाइयां भी नहीं पड़तीं.

Read More

आंखों की सूजन

पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं फिर आंखों के नीचे लगाएं इससे आंखों की सूजन और काले घेरे भी ठीक होंगे.

Read More