बच्चे समर वेकेशन का इंतजार सालोंभर करते हैं, क्योंकि ये ही एक समय होता है, जब वे अपने परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं.
गर्मी की छुट्टियां यानी ढे़र सारी मौज मस्ती.यही वजह है कि बच्चे समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.उन्हें अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है
बच्चों को अच्छा अनुभव देने के लिए आप एक वेकेशन कैलेंडर लाएं और हर हफ्ते का प्लान मिलजुल कर बनाएं.इस दिन आप कहीं कैम्पिंग, पिकनिक, म्यूजियम, अम्यूजमेंट पार्क आदि जाने का प्लान बनाएं.
आप हर प्लान का डेट और टाइम भी फिक्स करें.आप यह भी प्लान में रख सकते हैं कि आपके खाने पीने का क्या रुटीन होगा और आप आसपास और क्या चीजें देख सकते हैं.
समर वेकेशन में परिवार के साथ वक्त गुजारना भी एक अच्छा मौका होता है. इस समय को आप बेहतर तरीके से एन्जॉय करने के लिए कुछ गोल्स सेट कर सकते हैं. आप साथ में कहीं मूवी का प्लान बनाएं
कई घरों में समर वेकेशन के दौरान घर पर बच्चे बोर हो जाते हैं और छुट्टी एन्जॉय नहीं कर पाते.बच्चों के रुटीन में थोड़ा ढील रखें, उन्हें गेम्स खेलने, दोस्तों के साथ वक्त गुजारने दें.
बच्चों के पसंद की जगहों पर जाएं. गोल्स बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में अधिक एक्टिविटी को शामिल ना करें. इससे परेशानी हो सकती है.
वेकेशन के दौरान उनका ग्रोथ भी जरूरी है. इसलिए आप उन्हें स्वीमिंग, कुकिंग, म्यूजिक जैसी चीजों में भी इनवॉल्व करें. उन्हें सीखने का मौका दें जिससे वे खुद को अधिक एक्सप्लोर कर पाएं