Do not do this mistake while packing bread in foil paper, you may have to pay serious consequences
आजकल रोटी, पराठों, सैंडविच आदि सामानों को ज्यादा समय तक गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग किया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार इसके सेवन से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं. इसके लगातार सेवन से अल्जाइमर जैसी बीमारी हो सकती है.
यह आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल में किन फूड्स को नहीं पैक करना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.
टमाटर से बनी चटनी, सिट्रिक फल जैसे फूड्स को एल्युमिनियम फॉयल में नहीं पैक करना चाहिए.
कई बार लोग बहुत गर्म खाने को एल्युमिनियम फॉयल में पैक करते हैं जो सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता होता है.
एल्युमिनियम फॉयल में एकदम गर्म खाना पैक कर लगातार खाने से लोगों को भूलने की बीमारी (अल्जाइमर) भी हो सकता है.
कभी भी रात में बचे हुए बासी खाने को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर नहीं रखना चाहिए. यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.
एल्युमिनियम फॉयल में यदि दो घंटे से अधिक देर तक फूड रैप करके रखा रहे तो यह शरीर के लिए बहुत नुकसानदेह होता है. इसमें रखे भोजन में धीरे-धीरे एल्युमिनियम मिक्स हो जाता है,
इसमें रखे भोजन में धीरे-धीरे एल्युमिनियम मिक्स हो जाता है, जो शरीर में जिंक की जगह ले लेता है. जिसके कारण शरीर में इंसुलिन के बैलेंस में गड़बड़ी आ सकती है.