गर्मी में भूलकर भी न करें इन 5 अनहेल्दी फूड का सेवन

Do not consume these 5 unhealthy foods in summer

Read More

अनहेल्दी फूड

गर्मी में तापमान बढ़ जाने से शरीर में डिहाइड्रेशन का जोखिम बढ़ जाता है लेकिन कुछ ऐसे अनहेल्दी फूड हैं जिनका गर्मी में सेवन करने से परेशानी और बढ़ जाती है

Read More

पैकेट में बंद

जब नेचुरल तरीके से आए फूड को कई लेवल पर प्रोसेस करते हैं, इसे ज्यादा दिनों तक खाने योग्य बनाने के लिए पैकेट में बंद करते हैं या डीप फ्राई कर इसकी कुदरती संरचना को बिगाड़ देते हैं

Read More

अनहेल्दी फूड

ये फूड सेहत के लिए भी बहुत अनहेल्दी है और इसका ज्यादा सेवन करने से हार्ट अटैक से लेकर डायबिटीज तक की बीमारी हो सकती है. अगर इन अनहेल्दी फूड के साथ लाइफस्टाइल भी खराब है.

Read More

तली-भूनी चीजें

आमतौर पर बहुत ज्यादा तली-भूनी चीजें, चिप्स, कुरकुरे, फास्ट फूड, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, रेड मीट, सैचुरेटेड फूड आदि अनहेल्दी फूड है. इससे सबसे पहले मोटापा और डायबिटीज की बीमारी होती है.

Read More

हो सकता है जानलेवा

अनहेल्दी फूड का सेवन सेहत के लिए सिर्फ खतरनाक ही नहीं जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए जितना संभव हो सके हेल्दी फूड यानी कुदरत ने जो हमें खाने के लिए दी है, उसे पकाकर खाना चाहिए.

Read More

डीप फ्राइड फूड

बहुत अधिक तेल में फूड को बहुत देर तक बहुत अधिक तापमान पर फ्राई करना. फेंच फ्राई, चिकेन विंग्स आदि डीप फ्राई फूड के उदारण हैं. इन फूड में बहुत अधिक कैलोरी, अनहेल्दी फैट और कई हानिकारक केमिकल होते हैं

Read More

प्रोसेस्ड मीट

मीट को ज्यादा दिनों तक खाने योग्य बनाने के लिए इसे पैकेट में बंद कर देना. हॉट डॉग, सॉसेज इसके उदाहरण है. इसमें बहुत अधिक सोडियम और प्रिजर्वेटिंव्स होते हैं. अनहेल्दी फैट और हानिकारक केमिकल तो होते ही हैं.

Read More

शुगरी ड्रिंक

सोडा, एनर्जी ड्रिंक, फ्रूट जूस आदि शुगरी ड्रिंक माने जाते हैं. इस तरह के फूड में बहुत अधिक चीनी और कैलोरी होती है जो टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को बढ़ाता है.

Read More

कैंडीज और स्वीट्स

कैंडीज और स्वीट्स बेशक खाने में बहुत मजेदार लगे तो गर्मी में इसका सेवन बहुत कम करना चाहिए. इनमें भी बहुत अधिक शुगर और कैलोरी होता है.

Read More