पाचनतंत्र रहेगा मजबूत नहीं होगा पेट खराब, रखें इन 5 बातों विशेष ख्याल

Digestive system will remain strong, stomach will not get upset, take special care of these 5 things

Read More

पेट खराब

आइए आज हम आपको वो 8 ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताते हैं, जिनका ख्याल रखकर आप पेट को खराब होने से बचा सकते हैं.

Read More

हाथ धोना

खाना खाने के पहले सभी को हाथ जरूर धोना चाहिए. गंदे हाथों से खाना खाने से कई कीटाणु शरीर के अंदर चले जाते हैं जो पेट को खराब कर सकते हैं.

Read More

साफ बर्तन

हमेशा भोजन साफ बर्तन में ही बनाए गंदे बर्तनों में खाना बनाने से पेट संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं हमेशा स्वच्छ बर्तन में ही भोजन करना चाहिए.

Read More

ताजा भोजन करें

पेट को सवस्थ रखने और किसी भी संक्रमण से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि ताजा भोजन करें. खाना हमेशा ताजा खाएं,

Read More

जंक फूड

बदलती लाइफस्टाइल में लोगों का खान-पान तेजी से बदला है.जंक फूड खाने से कई बार पेट खराब हो सकता है.

Read More

तला भुना खाना

आजकल लोग ज्यादातर बाहर खाना खाते हैं. बाहर का तला भुना खाना सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.

Read More

हरी सब्जियां

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. हरी सब्जियां खाने से जहां शरीर हेल्दी होता है. वहीं पेट भी स्वस्थ रहता है.

Read More

जूस का सेवन

अलग-अलग जूस का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है. अनार-सेब, संतरे आदि का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह पेट को भी स्वस्थ रखता है.

Read More

ज्यादा पानी पीएं

शरीर और पेट को स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए. पानी पीने से पेट को संक्रमण से बचाया जा सकता है

Read More