गर्मी के मौसम में भी फट रही हैं एड़ियां? किचन में रखी 4 चीजों का करें इस्तेमाल

Cracked heels even in summer? Use 4 things kept in the kitchen

Read More

Pain

केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी एड़ियों का फटना बहुत ही आम बात है. जिसके चलते लोगों को तकलीफ का सामना तो करना ही पड़ता है,

Read More

crack cream

जिसको सही करने के लिए लोग तरह-तरह की क्रैक क्रीम की मदद लेते हैं, जो कई बार फटी एड़ियों पर बेअसर साबित होती हैं. ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू तरीकों की मदद ले सकते हैं.

Read More

Mustard oil

फटी एड़ियों को सही करने और इनको कोमल बनाने के लिए सरसों के तेल और मोम का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है.

Read More

Wax Mix

आधा कप सरसों के तेल में दो बड़े चम्मच मोम मिक्स करके गुनगुना कर लें. फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरीके से फेंट कर ठंडा कर लें और शीशी में भरकर रख लें.

Read More

Soft

शहद का इस्तेमाल भी आप फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए कर सकते हैं. शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है.

Read More

Mix

आधी बाल्टी पानी लेकर इसमें शहद मिक्स कर लें. फिर पंद्रह-बीस मिनट के लिए पैरों को बाल्टी में डालकर बैठें.

Read More

Rock Salt

सेंधा नमक भी एड़ियों की दरारों को मिटाने में असरदार है. इसके लिए आप किसी टब में गुनगुना पानी भर लें. फिर इसमें दो चम्मच सेंधा नमक मिक्स करें.

Read More

Glycerin

क हील को सही करने के लिए आप ग्लिसरीन और नींबू की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच ग्लिसरीन में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें.

Read More

Scrub

एड़ियों को स्क्रब करने से भी एड़ियों का क्रैक ठीक होने लगता है. इसके लिए आप किसी बाल्टी में गुनगुना पानी लें और अपने पैरों को इसमें डाल कर पंद्रह मिनट के लिए बैठ जाएं.

Read More