Children can become lazy and lazy due to this mistake of parents, improve your own habits
कुछ ऐसी आदते जो बच्चे अपने पैरेंट्स से सीख सकते हैं।
आप किसी बाहर के व्यक्ति को बुरा भला बोल सकते हैं और आपका बच्चा आपको देखकर इस आदत को पिक कर सकता है.
आपको आलस में देखकर आपका बच्चा भी इस आदत को अपनाने लगता है। जब आप कोई काम करने में आलस दिखाते हैं, तो आपकी इस हैबिट को आपका बच्चा भी सीख सकता है
नाक में उंगली देना काफी अनहाईजीनिक होता है और आपको प्राइवेट में ये काम कर के हाथ धोने चाहिए बच्चे इस तरह की आदतों की नकल बहुत जल्दी कर लेते हैं।
अगर घर में मां-बाप शराब और सिगरेट पीते हैं हो सकता है कि आपको देखकर बच्चे को भी शराब और सिगरेट पीने में दिलचस्पी आने लगे
अगर आप बच्चे के सामने दूसरे लोगों के बारे में नेगेटिव बातें करते रहते हैं, तो इस बात की काफी संभावना है कि आपका बच्चा भी इस आदत को आपसे सीख ले
शब्दों से ज्यादा आपके एक्शन बोलते हैं और अक्सर बच्चा आपको देखकर ही कुछ आदतें सीख लेता है। हो सकता है कि बच्चा आपको देखकर ही कोई बुरी आदत सीख ले
गाड़ी चलाते समय या टीवी पर कुछ देखते समय अचानक आपके मुंह से कुछ अपशब्द निकल जाते हैं, जिन्हें आपका बच्चा नोटिस कर लेता है और फिर खुद भी वही शब्द बोलने लगता है।
बच्चा आपको देखकर ही कोई बुरी आदत सीख ले। अगर आप अपने बच्चे को अच्छी आदतें सिखाना चाहते हैं, तो पहले आप खुद अच्छी आदतें सीख लें।