इन चीजों से बनती है CCF टी, इसके फायदे हैरान करने वाले

CCF tea is made from these things, its benefits are surprising

फायदे

यहां हम जीरा धनिया और सौंफ के बीज से बनने वाली चाय की बात कर रहे हैं. बनाने में आसान इस चाय के फायदे हैं

Read More

आयुर्वेदिक ड्रिंक

बर्तन में थोड़ा पानी लें और इसमें एक-एक चम्मच जीरा, धनिया और सौंफ के बीच डालें. कुछ ही मिनटों में आपकी सीसीएफ टी यानी आयुर्वेदिक ड्रिंक है तैयार

Read More

पाचन तंत्र

डाइजेस्टिव फायर यानी शरीर में बनने वाली अग्नि को ये चाय बढ़ाने का काम करती है. इससे हमारा पाचन तंत्र ठीक से काम कर पाता है और वह दुरुस्त रहता है

Read More

एसिडिटी

पाचन संबंधित समस्याओं वालों को अक्सर एसिडिटी बनी रहती है. ये आयुर्वेदिक चाय को पीने से शरीर में बनने वाली गैस धीरे-धीरे कम होने लगती है

Read More

विषाक्त पदार्थ

पेट में मौजूद विषाक्त पदार्थों की वजह से पेट में दर्द रहता है. धनिया, जीरा और सौंफ से बनी चाय इन्हें बॉडी से बाहर निकालने का काम करती है

Read More

पोषक तत्व

धनिया, जीरा और सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा आयरन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. नियमित रूप से इनका सेवन सेहतमंद रहने में मदद करता है

Read More

सुबह

हेल्दी सीसीएफ टी को पीने का बेस्ट टाइम सुबह पीने का है. पेट साफ करने के बाद सुबह-सुबह खाली पेट इस ड्रिंक को पीने की आदत डालें

Read More