Blood will be clean, eat this natural food
सलाद में ब्रोकली शामिल करना ब्लड प्यूरिफाई करने का नेचुरल तरीका है।
गुड़ शरीर में जमें खून को बाहर निकालता है और खून को शुद्ध करता है।
यह शरीर से टॉक्सिन दूर करता है और ब्लड को प्यूरिफाई करता है।
इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल ब्लड को डिटॉक्सीफाई करता है और बॉडी फंक्शन में सुधार करता है।
हल्दी दूध लाल रक्त कोशिकाओं को बनाता है और खून को शुद्ध करता है।
इसे किसी भी समय स्नैक के रूप में लिया जा सकता है। गाजर ब्लड प्यूरिफाई करता है।
चुकंदर का जूस शरीर में एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाता है और शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है।
खून में जमा विषाक्त पदार्थ धमनियों को कमजोर करते हैं। एवोकैडो खून को साफ करता है।
नियमित हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से ब्लड प्यूरिफाई होता है और विषाक्त पदार्थ बाहर निकल आते हैं।