Ask these questions to your partner before arranged marriage!
शादी से पहले हर शख्स को अपने जीवनसाथी से ये सवाल करना चाहिए कि क्या वह इस शादी के लिए तैयार हैं। कई बार लोग अपने परिवार के दबाव में शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं।
अरेंज मैरिज में लड़का और लड़की अपने साथी के करियर प्लान के बारे में पहले से ज्यादा कुछ नहीं जानते। इसलिए पहले ही पार्टनर से पूछ लें कि जीवनसाथी का करियर प्लान क्या है।
हो सकता है कि लड़की नौकरी करना चाहती हो लेकिन जीवनसाथी इसके लिए रजामंद न हो। इसलिए उनके और अपने करियर प्लान को स्पष्ट करें।
शादी के बाद परिवार बढ़ाने को लेकर जीवनसाथी क्या सोचता है, इस बारें में उनसे सवाल करें। फैमिली प्लानिंग को और बच्चों के बारे में उनकी क्या राय है, ये जानें।
रिश्ते में परेशानी कई बार पूर्व रिलेशनशिप के कारण भी हो जाती है। शादी के बाद लोगों को अपने जीवनसाथी के पास्ट रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है और यह मुद्दा बन जाता है