Are you not considering attachment as love? know the difference
क्या सिर्फ किसी को आई लव यू बोल देना प्यार होता है
हो सकता है यह असल में प्यार या प्रेम नहीं बल्कि मोह हो
प्यार और मोह में काफी अंतर होता है
चलिए विस्तार से जानते हैं प्यार और मोह के बीच क्या अंतर है
जब कोई कहता है कि रिश्ते की शुरुआत में बहुत मजा आ रहा है या बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, जबकि अभी रिश्ता पूरी तरह से बना भी नहीं है, ऐसे में यह रोमांच की भावना मोह हो सकता है
बहुत जल्दी खुशियों की सोच, दुख में बदल जाती हैं
इसको केवल शब्दों में बताना आसान नहीं है। प्यार को बस आप महसूस कर सकते हो। प्यार बहुत ज्यादा अपनेपन की भावना है
मोह काफी तेजी से होता है और कम समय के लिए रहता है वहीं प्रेम को उत्पन्न होने में समय लगता है और यह व्यक्ति के पूरे जीवन तक की भावना होती है