बालों में लगाते हैं बहुत ज्यादा मेहंदी?, होंगे 4 नुकसान

Applying too much henna in hair?, there will be 4 disadvantages

Read More

मेहंदी का इस्तेमाल

मेहंदी का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं, लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो हर दस दिन पर मेहंदी लगाते रहते हैं. इसका इस्तेमाल हद से ज्यादा करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Read More

नुकसानदायक

जो मेहंदी का इस्तेमाल हद से ज्यादा ही करते हैं. किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छे रिजल्ट नहीं देता है. बता दें कि मेहंदी का ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

Read More

रूखापन

मेहंदी लगाने के फौरन बाद भले ही आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हों, लेकिन मेहंदी बालों में रूखापन बढ़ाने का काम करती है.

Read More

प्रोटीन देने में मदद

मेहंदी में लॉसन नाम की डाई मौजूद होती है, जो एक प्रकार का कैराटिन होता है. ये बालों को प्रोटीन देने में मदद करता है साथ ही हेयर फॉलिकल्स की बाहरी लेयर बनाने का काम करता है,

Read More

हद से ज्यादा रूखा

मेहंदी लगाने से कई और दिक्कतें भी हो सकती हैं. ये बालों को हद से ज्यादा रूखा भी बना देता है.

Read More

ख़राब हेयर टेक्सचर

बालों के रफ एंड ड्राई होने और जल्दी टूटने की परेशानी भी मेहंदी के ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकती है. दरअसल, मेहंदी लगाने से बालों का टेक्सचर बिगड़ने लग जाता है

Read More

बिगड़ सकता है बालों का रंग-रूप

काले बालों में मेहंदी लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से मैरून से नजर आते हैं, लेकिन बहुत लोग सफ़ेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं.

Read More

सही तरह से लगाएं मेहंदी

बालों पर बहुत ज्यादा बार और बहुत ज्यादा समय के लिए मेहंदी लगाने की बजाय महीने में एक बार मेहंदी लगाना ही बेहतर रहता है.

Read More

हेयर मास्क

मेहंदी लगाने का समय भी चालीस से पचास मिनट के बीच का ही रखना बेस्ट होता है. मेहंदी के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल भी आपको जरूर करना चाहिए.

Read More