Applying 9 face packs made of Vitamin E will make the skin so glowing that everyone will say 'Husn Pari'
ग्रीन टी के 1 टी बैग को विटामिन ई के 1 कैप्सूल के साथ मिक्स करें और फेस पर लगा लें, पेस्ट सूखा हो तो उसे गुलाबजल से गीला कर लें। 10 मिनट लगा रहने दें फिर धो लें।
2 विटामिन E के कैप्सूल के तेल में आधा चम्मच शहद, 1 चुटकी हल्दी और और 4 से 5 बंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर सूखने तक लगाएं फिर धो लें।
सूंदिंग एलोवेरा जेल के 1 चम्मच में 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स करें और चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें, फिर सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।
दही और विटामिन E विटामिन ई का 1 कैप्सूल, दही और थोड़ा सा बेसन डालकर फेस पैक तैयार करें और उसे चेहरे पर 20 मिनट या जब तक सूख न जाए, लगा रहने दें फिर सादे पानी से धो लें।
विटामिन ई के 2 कैप्सूल को कुछ बूंद नींबू के रस और चंदन पाउडर में मिलाएं और चेहरे पर फेस पैक की तरह ईवेन्ली लगाएं। जब सूख जाए, तो धो लें।
विटामिन ई की दो कैप्सूल को आधे से थोड़े कम केले में एक छोट चम्मच शहद के साथ मिलाएं और फेस पर सूखने तक लगाएं। फिर चेहरा साफ पानी से धो लें।
संतरे के छिलके का पाउडर और विटामिन E संतरे का छिलका स्किन को ब्राइट करने के साथ ही शाइन देता है। इसे एक चम्मच शहद और 2 विटामिन E के कैप्सूल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
विटामिन ई के कैप्सूल को चावल के आटे में थोड़े से गुलाबजल के साथ मिलाकर फेस पर लगाएं और सूखने पर धो लें।