हिंदू धर्म के अनुसार इन अवसरों पर रोटियां न बनाएं, जानिए क्यों है अशुभ

इन अवसरों पर घर में रोटी बनना मानते हैं अशुभ

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में कुछ ऐसे अवसर भी होते हैं जिनमें रोटी सेंकने की मनाही होती है

रोटी का सेवन

भारत के हर घर में भूख मिटाने के लिए रोटी का सेवन किया जाता है

सनातन धर्म

सनातन धर्म में ऐसे कई अवसर होते हैं जब रोटी बनाने की मनाही होती है

मृत्यु

ऐसी मान्यताएं हैं कि तेरहवीं से पहले रोटी बनाने से मृत इंसान के सूक्ष्म शरीर पर फफोले पड़ जाते हैं

नागपंचमी

दरअसल नागपंचमी के दिन आंच पर तवा नहीं चढ़ाया जाता है। ऐसा कहते हैं कि तवा नाग के फन का प्रतिरूप होता है। इसलिए नागपंचमी पर इसे अग्नी पर नहीं रखना चाहिए

शीतलाष्टमी

इस दिन माता को बासी खाने का भोग लगाया जाता है और इसे ही खाया जाता है

शरद पूर्णिमा

इस दिन चांद की रोशनी में रखी खीर खाने की परंपरा होती है, इसलिए घर में रोटी नहीं सेंकी जाती है

माता लक्ष्मी के त्योहार

दीपावली के दिन आप सात्विक भोजन, पूरी और मिठाई का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इस दिन घर में रोटी सेंकने से बचना चाहिए