असफल रिश्ते को मजबूत करने के लिए 10 असरदार टिप्स

10 effective tips to strengthen a failed relationship

Click here

Relation

किसी भी रिश्ते (Relation) को बेहतर तरीके से निभाने के लिए कुछ नियमों को फॉलो करना जरूरी होता है. ये नियम न केवल एक दूसरे को समझने में मदद करते हैं बल्कि इनकी मदद से आप एक-दूसरे के काफी करीब भी आ पाते हैं.

Click here

कपल्‍स

कपल्‍स (Couples) के बीच भी कुछ ऐसा ही होता है. शुरुआती दौर में तो रिश्‍ते खूबसूरत लगते हैं लेकिन दौड़ती भागती दुनिया में आपसी मतभेद और एक-दूसरे को कम समय देने की वजह से रिश्तों को निभाने में मुश्किलें आने लगती हैं.

Click here

असफल

ऐसे में कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर आपके रिश्तों को मजबूत (Strengthen) बनाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि असफल लगते रिश्‍ते को दोबारा से कैसे मजबूत बनाया जाए.

Click here

1.मदद करें एक दूसरे की

जब आप काफी समय तक किसी एक इंसान के साथ रहने लगते हैं तो उसकी पसंद नापसंद, जरूरतों को भी जानने लगते हैं.

Click here

पार्टनर

ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को उसके काम और सपनों तक पहुंचने में मदद करें तो यह आपके रिश्‍ते को मजबूती देने का काम करेगी.

Click here

2.एक-दूसरे को समझने का करें प्रयास

आप अपने पार्टनर के बहुत करीब रहते हुए भी उसे समझ नहीं पा रहे तो यह आप दोनों के बीच की खाई को बढ़ा सकती है. ऐसे में आप अपने साथी से ज्यादा से ज्यादा बात करें और उसकी असली समस्या का पता लगाने की कोशिश करें.

Click here

3.समय दें

अगर आपका पार्टनर कुछ दिनों से आपसे बात नहीं करना चाहता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो आपसे परेशान है. हो सकता है कि उसे बस अपने लिए थोड़ा समय चाहिए. ऐसे में उन्‍हें समय दें और पॉजिटिव रहें.

Click here

4.कभी कभी इशारों में करें बात

अगर आप लोगों से आजकल घिरे रहते हैं और आपस में बात नहीं कर पा रहे तो समय देखकर इशारों में बात करें. ऐसा करने से आप दोनों के बीच कुछ गुप्‍त भाषा या इशारे की भाषा पनपेगी और आप एन्‍जॉय कर पाएंगे.

Click here