home page

इंडियन रेलवे के Signal क्यों होता है लेफ्ट साइड, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

भारतीय रेलवे पर हर एक यात्री की सुरक्षा का जिम्मा होता है। जिसके चलते भारतीय रेलवे कई सावधानियों का भी ख्याल रखती है। क्या अपने कभी रेल में सफर करते वक्त ये...
 | 
signal

Newz Funda, New Delhi लाखों लोग रोजाना ट्रैन में सफर करते हैए लेकिन वह इसके सिंगल सिस्टम से बेखबर है। जैसा की आपको पता ही है कि हर दिर भारत में हजारो ट्रैनें रेलवे ट्रेक पर होती है।

जिसके चलते इंडियन रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क में से एक है और लोगों को इसमें सफर करना बेहद पसंद भी है। गरीब और आमिर व्यक्ति एक साथ इसमें सफर कर सकते है। इसमें कम पैसे में लोग दूर तक यात्रा कर सकते है।

भारतीय रेलवे पर हर एक यात्री की सुरक्षा का जिम्मा होता है। जिसके चलते भारतीय रेलवे कई सावधानियों का भी ख्याल रखती है। क्या अपने कभी रेल में सफर करते वक्त ये बात सोची है की ट्रेन का signal हमेशा लेफ्ट साइड पर ही क्यों होते हैं? जाने इसके बारे में इस खबर के माध्यम से। 

ट्रेनें signal सिस्टम से होती हैं ऑपरेट

भारत में लोग ट्रेनों में सफर करना बेहद ही पसंद करते है और लाखों लोगों को यह बात बिलकुल पता नहीं है की  signal सिस्टम से ही इंडियन रेलवे ट्रेनों को ऑपरेट करता है।

जब ट्रैन इस signal से गुजरती है तो यह signal एकदम से रेड हो जाती है और जब तक ट्रैन 4 signal नहीं पार कर जाती तब तक यह रेड ही रहते है। जब तक यह signal ग्रीन नहीं हो जाते तब तक पीछे वाली ट्रैन नहीं चलती। इससे ट्रैन के ड्राइवर को ट्रेक पर कोई अन्य ट्रेन के ना होने का पता चलता है। 

ये signal लेफ्ट साइड ही क्यों बने होते है 

signal को दाईं ओर लगा लगा दिया जाये तो  दूसरी ओर से आने वाली रेलगाड़ियों को भरी दिक्कत हो सकती है। लेफ्ट साइड signal लगाने की बड़ी वजह यह भी है और रेलवे को इसके चलते ज्यादा जमीन भी लेनी पड़ है।

हालांकि भारतीय रेलवे पटरियों के साथ की कुछ जमीन अपने पास रखता है ताकि भविष्य में उसका इस्तेमाल कर सके। यदि भविष्य में एक और पटरी बिछाने की जरूरत पड़े तो इस जमीन का इस्तेमाल कर सके। भारतीय रेलवे अपने नियमों के अनुसार अच्छा कार्य करता है। जिसे भारत की जनता सफर करने में काफी खुश है। 

यदि इस signal को राइट साइड लगा दिया जाये तो इससे रेलवे का खर्चा बहुत बढ़ जाएग क्युकी सभी तारों को रेलवे ट्रैक के नीचे से निकालना पड़ेगा. जिसमे काफी बड़ी लागत आएगी और सरकार को अधिक पैसा ख़र्च करना पड़ेगा। इन्ही बड़े कारणों की वजह से signal को हमेशा लेफ्ट साइड पर लगाना उचित माना जाता है।