home page

Update Feature: Facebook पर यूजर्स कैसे बना सकते है 90 सेकेंड की रील, जानें क्या है नया फीचर्स

मेटा ने Facebook में एक नया ग्रुव्स फीचर भी लॉन्च किया है। इस Facebook फीचर यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर ऑटोमैटिक सिंक कर देता है।
 | 
facebook

Newz Funda, Viral Desk फेसबुक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब यूजर्स थ्ंबमइववा पर रील लिमिट 60 सेकेंड से 90 सेकेंड की बना सकेंगे। इंटरनेट मीडिया पर प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के लिए नए क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर्स लॉन्च किए गए हैं।

इससे यूजर्स Instagram की तरह अपनी मेमोरीज की आसानी से रेडी.मेड रील बना सकते हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक पर मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से ये अनाउंसमेंट किया।

एजेंसी के अनुसार जो मेटा ने Facebook में एक नया ग्रुव्स फीचर भी लॉन्च किया है। इस Facebook फीचर यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर ऑटोमैटिक सिंक कर देता है।

इसी के साथ नए Facebook टूल से यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं। बता दें कि फेसबुक के लिए मेटा ने रील बनाने वाला फीचर पिछले साल रोल आउट किया था।

ऐसे बना सकते हैं फेस बुक पर रील 

- शुरूआत में अपने डिवाइस पर Facebook ओपन करें.

- एप पर Room ग्रुप और लाइव सेक्शन के पास रील लिखा दिखाई दे.

- इस रील पर क्लिक करते एप को कैमरे का एक्सेस दें। इसके लिए स्क्रीन पर आ रहे Allow Access ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

- इसके बाद फिर से एक बार Allow पर क्लिक करें। यहां से नया वीडियो बना सकेंगे। इसी के साथ गैलरी में से भी वीडियो ऐड कर सकते हैं। 

- गैलरी से क्लिक ऐड करने के लिए ऊपर स्वाइप करें और नई वीडियो बनने लिए स्क्रीन पर लाल रंग के पॉइट पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद फिर से वीडियो शूट करने के लिए स्क्रीन पर राइट साइड में बने म्यूजिक आइकन पर क्लिक कर वीडियों में संगीत यानि म्यूजिक ऐड करें। 

- तीसरे नंबर पर आ रहे स्टिकर्स आइकन पर क्लिक करके स्टिकर्स एड कर सकते हैं।

- इसके बाद राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे नेक्टस बटन पर क्लिक कर दें।

- यहां पर डिस्क्रिप्शन लिखकर शेयर करें.

- रील्स को सेव बटन पर क्लिक करके Save कर भी सकते हैं। इसी के साथ Download भी किया जा सकता है।