home page

टीना डाबी के वो फैसले जिसने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां, सरकार ने DM पद से हटाया तो मेडिकल लीव पर गईं IAS

Rajasthan में चर्चित IAS टीना डाबी को लेकर कई बड़े Update सामने आ रहे हैं। जानकारी मिल रही कि Goverment ने उनकी ओर से Field Posting नहीं करने की अपील पर फैसला लिया। 
 | 
tina dabi

Newz Funda, New Delhi साल 2016 बैच की UPSC Topper Tina dabi इन दिनों चर्चा में हैं। IAS Tina Dabi अभी गर्भवती हैं और जल्द ही उनके घर नया मेहमान आने वाला है। नए मेहमान के आगमन को लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टीना डाबी की खबरें प्रकाशित हो रहीं। 

इसी बीच 12 जुलाई को टीना की छोटी बहन 2021 बैच की IAS रिया डाबी का बर्थडे था। इस जन्मदिन पार्टी के दो दिन बाद रिया डाबी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटो में से एक में वो अपने IPS पति मनीष कुमार, बहन टीना डाबी संग नजर आ रहीं।

बहन रिया ने शेयर की टीना की लेटेस्ट पिक

इस फोटो में टीना के पति प्रदीप गवांडे भी नजर आ रहे हैं। यही नहीं टीना डाबी की इस तस्वीर में वो गर्भवती नजर आ रही हैं। वहीं टीना डाबी अब तक जैसलमेर की कलेक्टर पद पर तैनात थीं। 

हालांकि, उन्होंने हाल ही ग्राउंड पोस्टिंग को लेकर लेटर लिखा, जिसके बाद उन्हें कलेक्टर पद से हटा दिया। हालांकि, एक आईएएस अफसर के तौर पर उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं।

आशियाना उजाड़ने पर आलोचना की हुईं शिकार

दो महीने पहले 16 मई को जैसलमेर कलेक्टर रहने के दौरान टीना डाबी के आदेश पर काफी सवाल उठे। कई पाकिस्तानी विस्थापित परिवारों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए थे। 

आशियाने उजाड़ने की खबरें मीडिया के जरिए सामने आई तो टीना डाबी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीना ने एक बड़ा कदम उठाया जो पाक विस्थापितों के लिए यादगार बन गया और लोगों ने भी उनके फैसले की तारीफ की।

एक फैसले से पाक विस्थापित महिलाएं दे रहीं आशीर्वाद

दरअसल टीना ने पाक विस्थापितों के लिए स्थायी आवास का इंतजाम कर दिया। जो पाक विस्थापित अस्थायी आवासों में रहते थे, उन्हें भूखंड देकर स्थायी आवास दे दिया। पाक विस्थापित परिवारों को आशियाना बसाने के बाद टीना डाबी खुद उन परिवारों के बीच गईं। 

उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई समस्या है तो सीधा उन्हें बताएं। इस दौरान टीना डाबी पाक विस्थापित परिवारों की कई महिलाओं के बीच जाकर बैठ गई और बातें करने लगी। जब महिलाओं को पता चला कि टीना गर्भवती है तो महिलाओं ने टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दे दिया। इस पर टीना ने मुस्कुराते हुए कहा कि बेटा हो या बेटी, दोनों में कोई फर्क नहीं है।

मैटरनिटी लीव से पहले टीना ने लिया मेडिकल लीव

आईएएस टीना डाबी काफी एक्टिव हैं। वे हमेशा लोगों के बीच जाती रहती है। इन दिनों गर्भवती होने के कारण उन्होंने सरकार को अर्जी भेजी कि उन्हें अब थोड़े आराम की जरुरत है। ऐसे में उन्हें फील्ड पोस्टिंग के बजाय ऑफिस में पोस्टिंग दे दी जाए। इसी दौरान टीना ने मेडिकल लीव की अर्जी लगाई जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। उन्हें छुट्टी पर भेज दिया।

जैसलमेर की कलेक्टर पद से हटाया गया

इसी बीच 14 जुलाई को आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट आई जिसमें टीना को जैसलमेर जिला कलेक्टर पद से हटा दिया गया। उन्हें अन्य किसी पोस्ट पर तैनात करने के बजाय एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया। एपीओ अर्थात कहीं भी पोस्टिंग नहीं पदस्थापना की प्रतीक्षा में होता। आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। वे उपनिवेशन विभाग में आयुक्त है जिनका मुख्यालय बीकानेर में है।

पति के खिलाफ सरकार को मिली कई शिकायतें

बीकानेर के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने प्रदीप गवांडे की कई शिकायतें सरकार को भेजी। आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक, उपनिवेशन विभाग के आयुक्त प्रदीप गवांडे बीकानेर में रुकते ही नहीं है। वे हर मंगलवार को बीकानेर आते हैं और शुक्रवार को वापस चले जाते हैं। उनके नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

बीकानेर में पोस्टेड हैं IAS प्रदीप गवांडे

शिकायतकर्ता के मुताबिक आयुक्त महोदय का अधिकतर समय जैसलमेर में गुजरता है जबकि उन्हें बीकानेर में होना चाहिए। इन्हीं शिकायतों के बीच टीना डाबी ने मेडिकल लीव की अर्जी लगाई थी। अर्जी स्वीकार करने के कुछ ही दिनों बाद सरकार ने टीना डाबी को एपीओ कर दिया।