Meta प्लेटफॉर्म्स पर लांच हुआ Threads, अब ट्विटर की होगी छुट्टी
Newz Funda, New Delhi: Meta प्लेटफॉर्म्स ने बीते बुधवार को अपने नए प्लेटफॉर्म Threads को लॉन्च किया है. ये प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर ट्विटर से मुकाबला करेगा. अब तक इस प्लेटफॉर्म को 44 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने जॉइन भी कर लिया है. माना जा रहा है कि एलन मस्क के हाथों ट्विटर की कमान आने के बाद से हुए बदलावों के चलते Threads को फायदा मिल सकता है.
मेटा प्लेटफॉर्म्स के नए थ्रेड्स ऐप को ट्विटर से मुकाबले में लॉन्च किया गया है. नए प्लेटफॉर्म के फीचर्स ट्विटर की तरह ही हैं. एनालिस्ट नए प्लेटफॉर्म को ट्विटर के लिए खतरा भी मान रहे हैं.
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को कहा कि US समेत 100 दूसरे देशों में ऐप की लॉन्चिंग के पहले 7 घंटे में ही 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने ऐप को जॉइन कर लिया था. आपको बता दें कि थ्रेड्स को एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया है. लेकिन, यूजर्स अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ भी लॉग इन कर सकते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम के मौजूदा यूजर्स के लिए इस ऐप से जुड़ना काफी आसान है.
निवेश फर्म एजे बेल में फाइनेंशियल एनालिसिस के हेड डैनी हेवसन ने कहा, ‘निवेशक मदद नहीं कर सकते, लेकिन इस संभावना से थोड़ा उत्साहित हो सकते हैं कि मेटा के वाकई में एक ट्विटर-किलर है.’ वहीं, बाकी लोगों ने थ्रेड्स की लॉन्चिंग को ट्विटर का कम टॉक्सिक वर्जन क्रिएट करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं.
ये हैं फीचर्स
Twitter की तरह इस नए ऐप में भी शॉर्ट टेक्स्ट पोस्ट किए जा सकते हैं. इन पोस्ट को री-पोस्ट किया जा सकता है. साथ ही इन पर रिप्लाई भी किया जा सकता है. हालांकि, इसमें डायरेक्ट मैसेज कैपेबिलिटी नहीं है. थ्रेड्स में किए जाने वाले पोस्ट 500 कैरेक्टर तक के हो सकते हैं. इन पोस्ट में लिंक, फोटो और 5 मिनट तक के वीडियो शामिल किए जा सकते हैं.