home page

यह औरत करोड़ों की है मालकिन फिर भी है दुखी!, बताया- कैसे मिलता है जिंदगी में असल सुख

बहुत सारी महिलाएं यह सोचती है कि अगर उनका पति अच्छे खासे पैसे कमाएगा तो वह अपने जीवन में बेहद खुश और सुखी रहेंगी, लेकिन आपका यह वहम मशहूर टिकटॉकर लिंडा एंड्रेड की बात सुनकर शायद दूर हो सकता है.
 | 
linda

Newz Funda, Viral Desk ज्यादातर महिलाओं को ऐसा लगता है कि अगर उनका हसबैंड अच्छी कमाई करता है तो वह अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगी और जिंदगी में काफी सुखी रहेंगी. इसलिए ज्यादातर लड़कियां पैसों के लिए अपना प्यार भी छोड़ देती है.

इस कारण से कई लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो पहले से अपनी जिंदगी में सफल होते है और करोड़ों की सम्पति के मालिक होते हैं या फिर जिनकी इनकम बहुत अच्छी होती है. हम आपको बता दें कि पैसे देकर सुख का अनुमान लगाना काफी हद तक गलत भी हो सकता है.

यह बात दुबई की मशहूर टिक टॉकर लिंडा एंड्रेड (Linda Andrade) ने बताई है. जिसकी उम्र 23 साल की है. इस 23 साल की लिंडा एंड्रेड के पति का नाम रिकी एंड्रेड है जो मशहूर क्रिप्टो बिजनेसमैन हैं. लिंडा एंड्रेड का छोटी उम्र में विवाह हो गया था. लिंडा की उम्र तब 19 साल की थी, लेकिन वो अपनी इस लग्जरी लाइफ से बिल्कुल ही खुश नहीं है.

लिंडा एंड्रेड ने किया खुलासा 

लिंडा एंड्रेड ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए से कहा कि उनके पति के पास बहुत ही दौलत और शोहरत है, जिससे दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं खरीदी जा सकती हैं.

लेकिन उन्होंने कहा है कि मैं महलों में जरूर रहती हूं पर मेरी जिन्दगी आम जनता से भी बुरी है. लिंडा एड्रेड ने बताया है कि वह खुद को ज्यादा अकेला महसूस करती हैं. लिंडा का कहना है कि वह अपने दिखावे भरी जिंदगी से काफी परेशान आ चुकी हैं.

उनके पति बहुत ज्यादा पैसा कमाते है और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और जब भी उनको किसी चीज की जरूरत होती है तो वह चीज समय से पहले उनके सामने हाजिर होती है.

लिंडा बताती हैं कि उन्हें हमेशा सज-धज कर तैयार रहना पड़ता है. ज्यादातर वक्त उन्हें पति के साथ दूसरे देशों की यात्रा करते ही बीत जाता है. इस कारण से उन्हें मानसिक रूप से शांति नहीं मिल पाती है.

मानसिक शांति से इंसान बहुत सुखी रहता है

लिंडा ने बताया है कि वह अपना जीवन अपनी मर्जी से व्यतीत नहीं कर पा रही हैं. वह कहीं भी अकेली नहीं जा सकती हैं. जब भी वो कहीं बाहर निकलती है तो उनके इर्द-गिर्द बॉडीगार्ड होते हैं और उनका ड्राइवर उनके साथ होता है.

विलासिता भरे जीवन व्यतीत करने वाली लिंडा कहती हैं पैसा जीवन में बहुत जरूरी है, लेकिन मानसिक शांति जीवन में ज्यादा सुख देती है.