home page

Alia Bhatt की ब्यूटी देख खुद को रोक नहीं पाया फैंस, सबके सामने बोल दिया 'I Love You'

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन आलिया को  I Love You कहता हुआ दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस और फैंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 | 
alia

Newz Funda, Viral Desk: आलिया भट्ट ने इसी साल मेट गाला में अपने करियर की शुरुआत की है। डेब्यू में ही आलिया ने अपने जलवे दिखाने शुरु कर दिये हैं। ऑल व्हाइट लुक में आलिया ने देश से लेकर विदेश तक हर फैंस के दिल की घंटी बजा दी है।

मोती से जड़े गाउन में जब आलिया रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर फैंस का दिल धक धक करने लग गया था। अब आलिया का मेट गाला इवेंट के बाद होटल से बाहर निकलते समय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस दौरान देखा गया है कि आलिया का शूट चल रहा है तो पीछे से एक फैंस आकर आलिया को प्रपोज कर देता है। 


आलिया भी  फैंस का ये अंदाज देखा हैरान हो जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैंस आलिया को  I Love You बोल देता है. आलिया के पास खड़ा हर शख्स ये आवाज सुनने के बाद हैरान हो जाता है. लेकिन इसी बीच आलिया भी फैंस को मजेदार जवाब देती है. 

Fan told Alia Bhatt I love you

मेट गाला इवेंट के बाद जब आलिया वापसी के लिए होटल से बाहर निकलीं तो एक्ट्रेस देखती है कि उनके फैंस बाहर खड़े इंतजार कर रहे होते हैं। इसी बीच एक फैन ने Alia Bhatt I love you कहा तो बाद में एक्ट्रेस लव यू टू कहते हुए हंस देती है।

आलिया का ये रिप्लाए सुनने के बाद शख्स के फेश पर एक हल्की सी मुस्कुराहट देखने को मिलती है. ऐक्ट्रेस का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मोतियों से सजी ड्रेस पहन मेट गाला में किया डेब्यू

अपने मेट गाला डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजाए गए खूबसूरत व्हाइट गाउन को पहना हआ था, एक्ट्रेस इस लुक में बहुत ही गजब लग रही थी. आलिया के इस गाउन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फैंस को यह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक इयररिंग्स पहनकर इसे पूरा किया है. हेयर स्टाइल को लेकर भी आलिया चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि एक्ट्रेस मिडल पार्टिंग के साथ बहुत ही शानदार लग रही है. 

इस जगह पर हो रहा मेट गाला 2023

मेट गाला इवेंट सबसे बड़ी फैशन नाइट्स की सूची में शामिल किया जाता है। फिलहाल ये इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि ये इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन, को सेलिब्रेट करता है.

इस साल की थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए "कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी" रखी गयी है. इस साल के इवेंट से ही रणबीर कूपर की पत्नी आलिया ने डेब्यू किया है।