home page

Samsung Mobile: सैमसंग गैलेक्सी 23 सीरीज लॉन्च, जानें क्या इस गेजेट के दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन 17 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे। Pre-booking करवाने पर मिलेगा 8 हजार रुपये तक का कैशबैक...

 | 
samsung s23

Newz Funda, New Delhi सैमसंग कंपनी ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S 23 को देशभर में लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी एस 23, गैलेक्सी एस 23 प्लस और गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा शामिल हैं।

कंपनी ने आकर्षक कलर में लॉन्च किया है। जिनमें फैंटम ब्लैक, क्रीम ग्रीन और लेवेंडर कलर है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। pre-booking करवाने पर आठ हजार रुपये तक कैशबैक मिलेगा। स्मार्टफोन 17 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे।

ये मिलेगा कैशबैक

कंपनी ने  pre-booking करवाने वालों को सुविधा दी है। इसके लिए गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा की pre-booking करवाने पर बायर्स 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर गैलेक्सी वॉच4 एसटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स 2 खरीद सकते हैं।

इसके अलावा 25 वॉट का ट्रैवल एडाप्टर और वायरलेस चार्जर फ्री दिया जा रहा है। इनकी कीमत 4298 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी एस 23 प्लस की pre-booking करने पर बायर्स 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर गैलेक्सी वॉच 4 बी टी खरीद सकते  हैं। 

स्टोरेज अपग्रेड का विकल्प दिया 

कंपनी ने उपभोक्तओं की पसंद का ध्यान रखने के साथ pre-booking पर छूट दी है। कंपनी ने गैलेक्सी एस 23 की प्री-बुकिंग करने पर पांच हजार रुपये के स्टोरेज अपग्रेड का विकल्प दिया जाएगा।

वहीं तीनों स्मार्टफोन पर ऑनलाइन चैनल्स पर आठ हजार रुपये तक का बैंक कैशबैक भी दिया जा रहा है। जो मोबाइल फोन खरीदना चाहता है। वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर तीनों डिवाइसेज की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

जानिए क्या है गैलेक्सी S 23 कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 की कंपनी ने 79999 रुपये की कीमत है। इसमें 8 जी बी रैम प्लस 128 जी बी स्टोरेज है। वहीं 74999 की कीमत में 8 जी बी रैम प्लस 256 जी बी स्टोरेज है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित वन यू एल 5.1 पर काम करता है।

फोन के रियर पैनल पर three cameras सेटअप मिलता है। इसी के साथ अनेक खुबी नए मोबाइल फोन में दी गई है।